दून(सोलन). बरोटीवाला पुलिस ने न्यायालय से पी.ओ.(फरार) करार दिए गये अपराधी को वेस्ट बंगाल से पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. अपराधी पर 2012 में आईपीसी की धारा 309 के तहत मामला दर्ज किया गया था, बाद में 2 जून 2017 को पीओ घोषित किया गया था.
बरोटीवाला के एस.एच.ओ. जयराम डोगरा ने आरोपी की पहचान साझा की. आरोपी की पहचान तपन सरकार, पुत्र सुबल सरकार, वी.पी.ओ. कलेसर गुरी, जिला जलपायगुरी, वेस्ट बंगाल के रूप में हुई है. पिछले साल आरोपी को नालागढ़ कोर्ट द्वारा पी.ओ. घोषित कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि उनकी टीम के एच.एच.सी. बहादुर व धर्मवीर सिंह ने रविवार को वेस्ट बंगाल से पकड़ लिया जिसे नालागढ़ स्थित कोर्ट में पेश किया गया.