सोलन. भारत के डिजिटल इंडिया के जनक व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 74वीं जयंती के अवसर पर शहरी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोलन ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया. सामाजिक न्याय एवं अधिकारियता मंत्री कर्नल धनिराम शेंडिल की अध्यक्षता में राजीव गांधी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और उनके नक्शे कदम पर चलने की शपथ ली. कार्यक्रम में महिला कांग्रेस ,युथ कांग्रेस के कार्यकर्ता ने भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये.
मंत्री कर्नल धनीराम शेंडिल ने कहा राजीव गाँधी ने पूरी दुनिया में कंप्यूटर व इंटरनेट के युग मे अपना योगदान दिया. सभी कार्यकर्ताओं द्वारा आज के दिन प्रण लिया गया कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव गाँधी के बताये रास्ते पर एकजुट होकर देश की तरक्की में कार्य करेगें.