सोलन. एक दिन बाद मतदान होने हैं इसे देखते हुए नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर है. भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे के प्रत्याशियों पर वैचारिक हमला कर जीत हासिल करना चाहती है. सोलन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब भाजपा के महामंत्री शैलेन्द्र गुप्ता ने कांग्रेस प्रत्याशी को नकारा करार दिया. उन्होंने कहा कि सोलन के विधायक ने सोलन के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि वह मात्र सोलन के रेस्ट हाउस में विश्राम ही करते रहे हैं.
वहीं जिला कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने पलट वार करते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी ने जो विकास सोलन में कराए हैं उसे भाजपा पचा नहीं पा रही है. जिसके कारण भाजपा के नेता मतदाताओं को भटकाने के लिए अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में विकासात्मक कार्यों पर सबसे ज्यादा खर्च सोलन विधान सभा क्षेत्र में हुआ है. उन्होंने कहा कि सोलन की जनता आने वाले चुनावों में धनीराम शाण्डिल को दूसरी बार जिताएंगे.