सोलन. सोलन में भाजयुमो ने सांकेतिक धरने का आयोजन किया. यह धरना उपायुक्त कार्यालय के बाहर आयोजित किया गया. धरने में कांग्रेस विधायक और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनी राम शाण्डिल्य के खिलाफ भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. यह धरना प्रदर्शन सोलन अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर आयोजित किया गया. जिसमें प्रदेश सरकार और स्थानीय मंत्री की नाकामियों को उजागर करने का प्रयास किया गया.
भाजयुमों के महामंत्री मनोज रघुवंशी ने कहा कि सोलन अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है. दूर-दराज़ से ईलाज करवाने आए गरीब रोगियों को पहले तो चिकित्स्क ही नहीं मिलते, अगर गलती से मिल भी जाते हैं तो वह सबसे महंगी दवाएं लिख देते है. उन्होंने कहा की सोलन अस्पताल में जैनरिक स्टोर उपलब्ध हैं,लेकिन चिकित्सक जैनरिक दवाएं लिखने में गुरेज करते हैं.