सोलन. सोलन में पद भार सम्भालने के बाद उपायुक्त सोलन हंसराज शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान अपनी प्राथमिकताएं बताई. उन्होंने कहा कि वह शहर को बेहतर और आदर्श बनाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे. शहर में पानी की किल्लत को प्रभावी ढंग से ठीक किया जाएगा. वहीं, फोरलेन निर्माण कार्य की वजह से आमजन को होने वाली असुविधा को कम करने का प्रयास किया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि शहर के माल रोड़ को सुन्दर बनाने के लिए बजट का प्रावधान किया जा रहा है और उन्हें उम्मीद है कि माल रोड़ की नालियों को जल्द से जल्द ढका जाएगा. उनका सौन्दर्यकण किया जाएगा. उन्होंने यह आश्वासन दिया कि सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में लोगों को कोई असुविधा न हो और उन्हें सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ प्राप्त हो इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा चुके है.
उपायुक्त सोलन हंसराज शर्मा ने बताया कि शहर को सुन्दर स्वच्छ बना कर उन्नति के पथ पर अग्रसर रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी. शहर की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की समस्या है जिसमें सोलन की जनता को पुराने बस स्टेंड , रेलवे स्टेशन और बाय पास में जल्द ही पार्किंग उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने सोलन की जनता को आश्वासन दिया कि अगर उन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या है तो वह बेजिझक उनसे कार्यालय में आकर मिल सकते है. उनकी समस्याओं का जल्द हल करने का प्रयास किया जाएगा.