सोलन. जिला की पुलिस नशे के खिलाफ विशेष मुहिम चला रही है. जिसमें वह नशे के कारोबारियों पर लगातार पैनी नजर रखे हुए है और अपने गुप्तचरों को पूरे सोलन में सक्रिय किया हुआ है.
यही वजह है कि सोलन में बीते छह महीने में पुलिस 15 किलो चरस 12500 शराब की बोतलें पकड़ चुका है. जिसमें वह पकड़े गए आरोपियों को सलाखों की पीछे भी भेजने में कामयाब हुई है.
सोलन पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने नशा खोरों को चेतावनी दी है की वह नशे का कारोबार करना छोड़ दें क्योंकि सोलन पुलिस किसी भी तरह से नशे के काले कारोबार को सोलन में पनपने नहीं देगी.
जिला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने कहा की वह छे माह में २२ मामलों में 15 किलो चरस पकड़ चुके है. जिसमें वह 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं करीबन 82 मामलों में वह 12500 शराब की बोतलें पकड़ने में कामयाब हुए हैं. जिसमें 90 लोगों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है.
उन्होंने बताया कि ज्यादातर मामले जागरूक जनता की दी गई सूचना पर सामने आए है. जिस पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस लिए उन्होंने सोलन की जनता से अपील की है कि वह पुलिस को इसी तरह सूचना प्रदान करते रहे ताकि सोलन से नशे के कारोबारियों को समाप्त किया जा सके.