सोलन. गणतंत्र दिवस पर सोलन में अव्यवस्थाओं का आलम रहा. जहां एक ओर दर्शको की कमी खली, वहीं दूसरी ओर उपस्थित दर्शकों को एक्सपायर हो चुकी डेट का पानी पिलाया गया. सूत्रों की मानें तो प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया गया पीने का बोतलबंद पानी पीने पर लोगों को उसके स्वाद में कड़वेपन का अहसास हुआ. उसके बाद जब लोगों ने इसकी एक्सपायरी डेट पढ़ी तो पता चला कि जिला प्रशासन ने जो मिनरल वाटर पीने को दिया है उसकी एक्सपायरी डेट बीत चुकी है. लेकिन जब तक यह बात सब को पता चलती तब तक उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों समेत स्कूली बच्चे और उपस्थित दर्शक कडवे घूंट ले चुके थे.
आप को बता दें की उपलब्ध कराये गए मिनरल वाटर की पैकिंग की डेट 25 मई 2017 है. इसे छह माह के भीतर ही उपयोग लाया जा सकता है, यानि इस पानी को एक्सपायर हुए दो माह बीत चुके थे. जिला प्रशासन इस घटना पर खेद जाहिर किया है और कहा की वह सुनिश्चित करेंगे की भविष्य में इस तरह की लापरवाही दुबारा न हो. फिलहाल इस घटना ने यह जाहिर कर दिया है की अधिकारी आयोजनों में तैयारी के आदेश दे कर उसका जायज़ा नहीं लेते जिस वजह से इस तरह की घटनाएं घट जाती हैं.