सोलन. राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद सोलन में राज्य स्तरीय सेमिनार और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में हिमाचल के विभिन्न जिलों से आए विद्यार्थियों ने इस में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपने विचार सभी के सामने रखे. वहीं प्रदर्शनी में आए नन्हे वैज्ञानिकों ने स्थाई तौर पर किस तरह से देश का विकास हो सकता है उस पर आधारित बनाए गए मॉडल्स प्रस्तुत किए. इस सेमीनार में बच्चों ने समाज को विज्ञान से किस तरह विकास किया जा सकता है इस पर अपने विचार प्रस्तुत किए.
अधिक जानकारी देते हुए सहायक प्रोफेसर रीटा शर्मा ने बताया की इस तरह के आयोजनों से जहां विद्यार्थियों में एक जुट हो कर काम करने की प्रेरणा मिलती है वहीं उनका सर्वांगीण विकास भी होता है. उन्होंने बताया इस आयोजन में प्रदेशभर से आए विद्यार्थियों ने भाग लिया और डिजिटल वित्तीय लेन-देन में आ रही चुनौतियों और उनके लाभ के बारे में अपने विचार रखे. उन्होंने कहा की विद्यार्थियों ने स्थाई तौर पर देश का विकास कैसे हो सकता है और उसमे विज्ञान की भूमिका क्या रहनी चाहिए इस पर आधारित नवीन तकनीक के मॉडल्स बनाए.