सोलन. नगर परिषद के जर्नल हाऊस में बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष दवेंद्र ठाकुर ने की. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. जिसमें मुख्य तौर पर शहर में पीने के पानी की समस्या को लेकर चर्चा की गई. शहर में पानी की आपूर्ति का जिम्मा नगर परिषद के पास है. लेकिन उठाऊ पेयजल योजना से पानी मुख्य टैंकों तक पहुंचने का जिम्मा आईपीएच विभाग का है, इसके लिए आईपीएच विभाग के एसडीओ को बुलाकर कहा गया कि शहर में खपत के अनुसार हर रोज करीब 15 से 18 हजार लीटर पानी की आपूर्ति नियमित की जाए. अन्यथा शहर में पानी की आपूर्ति का कार्य भी आईपीएच को सौंप दिया जाएगा. ज्ञात रहे कि शहर में 8 दिन में एक बार पानी की आपुर्ति की जा रही है.
वहीं, बैठक में शहर में विकास कार्यों को और ज्यादा रफ्तर देने और शहर के सौन्दर्यीकरण को लेकर भी चर्चा की गई. बैठक में घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए और अधिक कर्मचारियों की तैनाती पर भी सभी पार्षदों ने हामी भरी. इसके अलावा शहर में सफाई व्यवस्था के साथ ही रेहड़ी फड़ी वालों के लाइसेंस बनाने पर चर्चा हुई. आम बैठक में पार्षदों द्वारा अपने अपने वार्डों की समस्याओं पर चर्चा की गई.
पानी की समस्या से जल्द मिलेगी राहत
नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने कहा कि शहर में पीने के पानी की आपूर्ति को सुनिश्चित करने के संबंध में सख्ती से आईपीएच को निर्देश दिए गए हैं, और उम्मीद है कि जल्द लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी.