सोलन. जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में बर्फीले तूफान में गुम हुए तीन जवानों में से सेना ने दो जवानों के शव बरामद कर लिए हैं. जिसमें से एक शव सोलन के लाल का भी है. नालागढ़ के गांव गुलरवाला के शिव सिंह भी देश की रक्षा करते-करते शहीद हो गए हैं. वह 36 आरआर में अपनी सेवाएं दे रहा था और नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम बनाने के लिए प्रयासरत सेना की ऑपरेशनल टीम का हिस्सा था.
यह भी पढ़ें-कश्मीर में भारी बर्फबारी से मौसम ने बदली करवट, 3 जवान लापता
गांव में मातम पसरा
अचानक हिमस्खलन होने से वह पिछले आठ दिनों से लापता था. विषम परिस्थितियों में चले रेस्क्यू ओपरेशन में उसका शव बर्फ में दबा मिला. आज बुधवार को शहीद जवान का पार्थिव शरीर उसके पैत्रिक गांव गुलरवाला में पहुंचेगा, जहां पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. शिव सिंह के शव मिलने की खबर से गांव में मातम पसरा हुआ है. गांवा के लोग इस दुख की घड़ी में परिजनों का हौसला बढ़ाने में लगे हैं.
अब भी लापता दो अन्य जवानों की तलाश
कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ सटे गुरेज और नौगाम सेक्टर में हिमस्खलन की चपेट में आए पांच जवानों में से दो और सैनिकों के पार्थिव शरीर मिल गए हैं. लगभग आठ दिन बाद सोमवार को उनका शव मिल पाया. एक जवान का पार्थिव शरीर पहले ही मिल चुका है. अब भी लापता दो अन्य जवानों की तलाश जारी है.
तीन भाई-बहनों में से सबसे बड़ा शिव सिंह
शिव कुमार के घर पर मां और एक छोटी बहन है. एक बहन की शादी हो चुकी है. शिव सिंह के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. तीन भाई-बहनों में से सबसे बड़ा शिव सिंह 36 राष्ट्रीय राइफल में अपनी सेवाएं दे रहा था. शिव कुमार अविवाहित था और उसका परिवार उसी पर आश्रित था.