ऊना(चिंतपूर्णी). उपमंडल अम्ब के तहत ग्राम पंचायत मंदौली के गांव मथेहड के 19 वर्षीय सैनिक की बीमारी के चलते मौत हो गई. सैनिक रोहित, पुत्र नरेश कुमार को पीलिया रोग होने के कारण उसे दिल्ली के सैनिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था. जिसकी 9 नवंबर शाम को उपचार के दौरान मौत हो गई.
बिकानेर में थी पोस्टिंग
रोहित की बिकानेर (राजस्थान ) में पोस्टिंग थी. करीब डेढ़ साल पहले रोहित भारतीय सेना में भर्ती हुआ था और आजकल घर छुट्टी पर आया हुआ था. यहां उसे कुछ दिन पहले पीलिया हो गया था. जिसका दिल्ली में उपचार चल रहा था. अस्पताल में उसकी हालत में सुधार होने की बजाए बिगड़ने लगी. तमाम कोशिशों के बाद भी उसे बचाया न जा सका.
जब गांव वालों ने देखा तिरंगे में लिपटा शव
सैनिक टुकड़ी जैसे ही तिरंगे में लिपटे सैनिक रोहित की पार्थिव देह लेकर गाँव पहुंची. पूरे गाँव में शोक की लहर फैल गई. माता वीना देवी, छोटी बहन कंचन, पिता नरेश कुमार सहित परिवार के अन्य सदस्यों का इस दुःख की घड़ी में रो रो कर बुरा हाल है. इकलौते बेटे की अकस्मात हुई मौत से उसके परिजनों पर दुखों का पहाड़ ही टूट गया है.
सैकड़ों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई
रविवार को उसके पैतृक गाँव मथेहड में सैनिक सम्मान के साथ सैंकड़ों नम आँखों ने उसे अंतिम विदाई दी. वहीं रोहित की अकस्मात मौत की सूचना मिलने पर वर्तमान विधायक कुलदीप कुमार ने भी शमशान घाट पहुंचकर मृतक सैनिक रोहित के पार्थिव देह पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.