घुमारवीं(बिलासपुर). कंदरौर से हमीरपुर तक बनाया जाने वाले डबल लेन में अधिकारी व प्रशासन कई तरह की अनियमितताएं बरत रहे हैं. डबल लेन जो 72 फुट का बनना था, वह कई स्थानो पर सड़क की चौड़ाई को कम करके माननीयों को लाभ पंहुचा रहे हैं.
शिमला धर्मशाला एनएच-103 पर अवैध कब्जे को हटाए जाने को लेकर कुछ दिन पहले हाईकोर्ट की ओर से दिया गया आदेश भी हवा-हवाई साबित हो रहा है. कुछ समय पूर्व एसडीएम की ओर से एनएच के अधिकारियों और कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक गई. जिसमे निर्णय लिया गया है कि जिन लोगों ने अभी अवैध निर्माण नहीं हटाए है, वह खुद ही हटा लें नही तो प्रशासन कार्रवाई करेगा.
संबंधित विभाग ने अवैध निर्माण करने वालों का खाका तैयार कर लिया हैं जिसमें सौ के करीब अवैध निर्माण चिन्हित कर लिए गए हैं. जिसमे से कुछ हटा भी दिए गए थे.
पहुंचाया जा रहा लाभ
घुमारवी शहर में आजकल जो कंपनी के अधिकारियों की ओर से कार्य करवाया जा रहा है, उसमे कई लोगो को लाभ पहुंचाया जा रहा है. शहर के लोगो मे ज्ञान चंद ठाकुर, रजनीश मेहता, मंजीत ठाकुर, कुलदीप पटियाल, राकेश कुमार, राजेश पठानिया, अजीत कुमार ने आरोप लगाया है कि यह कथित धांधली प्रशासन के नाक तले हो रही हैं तथा राजनीतिक पहुंच रखने वाले लोगो को लाभ पहुंचाकर सड़क के किनारे जो नालिया बनाई जा रही हैं, उनकी दिशा में मनमर्जी से बदलाव किया जा रहा है.
यहां पहले ही हटाया गया अवैध कब्जा
कुछ जगहों पर कार्यवाही से पहले ही अवैध निर्माण हटा लिया गया है. जिनमें घाघस, कदरौर, घुमाणी चौक, भगेड, घुमारवीं, पट्टा, निहारी, दधोल और अन्य छोटे छोटे स्थानो पर प्रशासन की कार्यवाही के पहले ही अवैध निर्माण हटाए लिए गए थे. लेकिन कुछ लोगों की ओर से अवैध निर्माण अब भी नहीं हटाए गए हैं.
एसडीएम शशिपाल शर्मा ने कहा कि लोगों की तरफ से लिखित शिकायत नही आई हैं, फिर भी अधिकारी को निर्देश दिये जाएगे कि किसी भी तरह की कोताही न बरते. अगर कर्मचारी कोताही बरतते हुए पकड़े जाते हैं तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी.