चंबा. जिला में इस बार करीब 3 लाख 51 हजार 934 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसके लिए जिला के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 599 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.
पहले की अपेक्षा मतदान की प्रतिशतता बढ़ाने के लिए इस बार पंजाब और कांगड़ा में पलायन कर चुके गद्दी और गुज्जर समुदाय के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए भी एक विशेष अभियान छेड़ा जाएगा. वहीं जिला में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए समस्त उपमंडलों में आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं.
इसी सब में शनिवार को चंबा जिला मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सुदेश मोख्टा ने कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया करवाई. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुदेश मोख्टा ने बताया कि चंबा जिला में भी चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता का पूरा पालन किया जाएगा.
मतदाता सूचियों के मुताबिक 30 सितम्बर तक 3 लाख 51 हजार 934 मतदाता शामिल हैं तथा कुछ आैर मतदाता भी इसमें सम्मिलित होंगे मोख्टा के अनुसार उनका ध्येय रहेगा कि इस बार पोंलिंग प्रतिशतता को बढ़ाया जाए.
इसके लिए चंबा जिला से पलायन करने वाले गुज्जर व गद्दी समुदाय के लोगों को उनके स्थानों पर जाकर जागरूक किया जाएगा.
वहीं अस्पताल में दाखिल रोगियों को भी मतदान के दिन पोलिंग बूथ तक ले जाने के लिए वाहन मुहैया करवाए जाएंगे.