कुल्लू. आनी उपमंडल में मंगलवार को विश्राम गृह में सिरजा उत्सव लवी मेला कमेटी की आयोजन को अतिंम रूप देने के लिए विशेष बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेला कमेटी के अध्यक्ष यूपेंद्रकांत मिश्रा ने कहा कि यह उत्सव देव परंपरा क्षेत्र के देवता शमशरी महादेव के सानिध्य में तीन से पांच नवंबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसकी रूपरेखा बैठक में तैयार की गई.
कार्यक्रम के अनुसार तीन नवंबर को देवता शमशरी महादेव, देवा पेनवीनाग, देवता कुलक्षेत्र महादेव की भव्य शोभा यात्रा व सांस्कृतिक दलों, स्कूली छात्रों,द्वारा मेला स्वागत समारोह मनाया जाएगा. चार नवंबर को आनी खंड की 32 पंचायतों के महिला मंडलों की रसाकसी, संयुक्त नाटी आदि रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगें.
पांच नवंबर रविवार को दिल्ली, उतर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के 200 पहलवान दंगल प्रतियोगिता में भाग लेगें. दंगल प्रतियोगिता के विजेता को आनी केसरी का प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा. मेलें में झूले, डोम, सर्कस, मनोंरजन आदि की व्यवस्था की जाएगी.
मेला कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि दंगल कमेटी, रात्रि सांस्कृतिक कमेटी, प्रशासन कमेटी प्रबंधन के लिए सदस्य नियुक्त कर दिए गए है. इस बारे में कमेटी की आम बैठक 17 अक्टूबर को दोपहर दो बजे विश्राम गृह आनी में होगी, जिसमें मेला कमेटी व अन्य सदस्य शामिल होगें.
इस बैठक में मेला कमेटी के अध्यक्ष यूपेंद्रकातं मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष ठाकुर, सचिव महेंद्र ठाकुर, प्रबंधक सतपाल ठाकुर, महा सचिव शिवराज शर्मा, चमन शर्मा, प्रतिमा सुमन, विजय कवंर, गुडूदेवी, वसंीलाल, भगवानदास, दलीप जोशी, चांद ठाकुर, प्रताप ठाकुर, प्रधान संजय शाह, पमी ठाकुर, गोस्वामी, दयाल, ओमप्रकाश शर्मा, उर्मिला ठाकुर,आदि कार्यकारणी के सदस्य उपस्थित थे.