नाहन (सिरमौर). हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सोमेश गोयल ने कहा कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराना फिलहाल सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. प्रदेश में पर्याप्त पुलिस फोर्स है, साथ ही केंद्रीय बलों की टुकड़ियां भी पर्याप्त संख्या में मिली हैं. नाहन में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हर जिले का अलग सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है.
17 हजार जवान, 65 कंपनी पैरामिलिट्री
डीजीपी ने बताया कि चुनाव के दौरान प्रदेशभर में 17 हजार पुलिस और होमगार्ड के जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. इसके अलावा केंद्र से 65 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स भी मिलने वाली है. डीजीपी ने कहाकि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों से फोर्स सख्ती से निपटेगी. उन्होंने बताया कि चुनाव से पहले लाइसेंसी हथियार जमा कराने के लिए प्रदेश भर में अभियान जारी है. साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई में भी तेजी लाने के आदेश दिए गए हैं.
सेंट्रल जेल का लिया जायजा
डीजीपी सोमेश गोयल ने नाहन दौरे में सेंट्रल जेल का जायजा भी लिया. जेल में चलाए जा रहे बंदी सुधार कार्यक्रमों की उन्होंने सराहना की. साथ ही जेल में जल प्रबंधन के तरीकों को भी देखा.