नई दिल्ली. अब अवैध खनन और उसके परिवहन पर लगाम लगाने के लिये जिला खनन पदाधिकारी को स्थायी पुलिस बल मुहैया करवाया जायेगा. डीसी ने शुक्रवार को यह आदेश दिया है. बोकारो जिले में इसके बाद जिला खनन पदाधिकारी को औचक जांच के लिये थाने पर निर्भर नहीं रहना होगा. इसके साथ ही बालू और पत्थर के अवैध खनन रोकने के लिये विशेष जांच टीम का गठन भी किया जायेगा.
डीसी ने वैध खनन में भी बड़े मशीन के प्रयोग पर रोक लगाने के साथ-साथ अधिक-अधिक हाथों से काम लेने के आदेश दिये हैं. इसके साथ ही क्रशर के प्रयोग पर भी रोक को भी सुनिश्चित करने को कहा गया है.
डीसी ने अपने निर्देश में कहा है कि दूसरे राज्यों से बालू और पत्थर लेकर आने वाले गाड़ियों के चालान की जांच की जाये. डीसी ने जिला खनन पदाधिकारी को प्रखंड से लेकर थाना तक के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करके काम करने की सलाह दी है. डीसी ने कहा है कि खनन पदाधिकारी और डीटीओ सुनिश्चित करें कि बालू और पत्थर ढ़ोने वाली गाड़ी ओवरलोड नहीं हों.
विशेष जांच टीम में खनन पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और कारखाना निरीक्षक शामिल होंगे.