किन्नौर. केंद्रीय विद्यालय रिकांगपिओ की ओर से सालाना खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गोरी शंकर व विशेष अतिथि एके श्रीवास्तव ने शिरकत की. इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में ओवरऑल चैंपियन शिवाजी हाउस व रमन हाउस को चुना गया. जबकि मार्च पास्ट में टैगोर हाउस को प्रथम स्थान हासिल हुआ.
टोपी देकर किया सम्मानित
केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल योगराज नेगी ने मुख्य अतिथि को टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस खेलकूद दिवस में विद्यालय की ओर से अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताएं करवाई गई. जिसमें सौ मीटर दौड़ में जूनियर गर्ल्स रमन हाउस के कक्षा सातवीं की छात्रा ईशा नेगी ओवरऑल चैंपियन रही. वहीं जूनियर लड़को में रमन हाउस कक्षा आठवीं के आकाश कुमार अव्वल रहे.
दौड़ में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राएं
सीनियर गर्ल्स की सौ मीटर की दौड़ में अनामिका व लड़कों में लोकेंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके अतिरिक्त दो सौ मीटर जूनियर लड़कियों में मुस्कान नेगी व जूनियर लड़कों में आकाश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि दो सौ मीटर सीनियर लड़कियों में रितु नेगी व सीनियर लड़कों में विकास ठाकुर पहले स्थान पर रहे.
चार सौ मीटर रेस में जूनियर लड़कियों में अमीशा नेगी व जूनियर लड़कों में ओम प्रकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा चार सौ मीटर सीनियर लड़कियों में पल्लवी कुमारी व सीनियर लड़कों में आकाश मिंग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. आठ सौ मीटर सीनियर लड़कियों में अंजुम व सीनियर लड़कों में विकास कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
शॉट पुट और टेबल टेनिस
इसके अतिरिक्त शॉट पुट प्रतियोगिता में सीनियर लड़कियों में सिमरन व सीनियर लड़कों में सौरभ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जूनियर लड़कियों में विशाखा व जूनियर लड़कों में हिमेश नेगी अव्वल रहे.
बैडमिंटन और वॉलीबॉल
जबकि बैडमिंटन जूनियर लड़कियों में पूर्वी व जूनियर लड़कों में अखिलेश, बैडमिंटन सीनियर लड़कियों में नैंसी व सीनियर लड़कों में गौरव नेगी विजेता रहे. इसके अलावा वॉलीबॉल जूनियर लड़कियों में शिवानी हाउस व जूनियर बॉयज में अशोका हाउस, वॉलीबॉल सीनियर लड़कियों में अशोका हाउस व सीनियर लड़कों में रमन हाउस विजेता रहा.
बास्केटबॉल और रिले रेस
जबकि बास्केटबॉल प्रतियोगिता जूनियर लड़कियों में शिवानी हाउस व जूनियर लड़कों में रमन हाउस विजेता रहा. वहीं बास्केटबॉल सीनियर लड़कियों में शिवाजी हाउस व सीनियर लड़कों में रमन हाउस तथा रिले दौड़ में लड़कों में टैगोर हाउस व रिले दौड़ लड़कियों में अशोका हाउस विजेता रहा.
बेस्ट प्लेयर
इसके अतिरिक्त बेस्ट प्लेयर में जूनियर लड़कियों में विशाखा कक्षा सातवीं व जूनियर लड़कों में आकाश कुमार कक्षा आठवीं को चुना गया. जबकि बेस्ट प्लेयर सीनियर लड़कियों में पल्लवी कुमारी कक्षा ग्यारहवीं व सीनियर लड़कों में आकाश मींस कक्षा 9वी को चुना गया.
शिक्षकों ने भी लगाई दौड़
इसके अतिरिक्त शिक्षकों की सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पदमसिंह पीजीटी अर्थशास्त्र व द्वितीय स्थान शिव कुमार टीजीटी शारीरिक शिक्षा व तीसरे स्थान पर सौरव सिंह पीजीटी इतिहास रहे. इस प्रतियोगिता में अव्वल रहे सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.