सोलन. सोलन के पुराने उपायुक्त कार्यालय में स्थापित सभागार में दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम सुप्रसिद्ध लेखक एवं व्यंग्यकारों श्री लाल शुक्ल एवं शरद जोशी पर केन्द्रित है. कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए विभिन्न लेखकों ने भाग लिया.
वही डॉ निरंजन देव शर्मा ने ‘राग दरबारी-एक तुलनात्मक आख्यान’ विषय पर आलोचनात्मक लेख, डाॅ. रत्नेश त्रिपाठी ने ‘राग दरबारी- रूप्पन बाबू का चित्रण तथा समीक्षात्मक मूल्यांकन’ विषय पर लेख तथा डॉ. उरसेन लता द्वारा ‘संवाद के बहाने पर कुछ बात’ विषय पर लेख प्रस्तुत किया गया.
उपायुक्त राकेश कंवर ने कहा कि इनके द्वारा युवा पीढ़ी को साहित्य के विभिन्न आयामों को सीखने एवं समझने का अवसर प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम में जहां श्री लाल शुक्ल एवं शरद जोशी की विभिन्न साहित्यिक कृतियों पर सारगर्भित चर्चा की जाएगी. वहीं इनके लेखन से जुड़े विभिन्न आयामों को भी उभारा जाएगा. उन्होंने आशा जताई कि यह दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम प्रदेश के उभरते लेखकों एवं युवाओं को व्यंग्य के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाने में सहायक सिद्ध होगा.
इस अवसर पर लेखक डॉ स्वाति, अजय, नीलम कपूर, डॉ रत्नेश त्रिपाठी तथा संजू पॉल ने ‘राग दरबारी’ उपन्यास के विभिन्न अंशों की पाठ के माध्यम से जानकारी दी.