सरकाघाट. हिमाचल विधानसभा चुनाव के आखिरी दिन यानी मंगलवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारक आनंद शर्मा और गुरुदासपुर के सांसद सुनील जाखड़ ने मोबाइल फोन से सभा को संबोधित किया.
हेलीकॉप्टर में खराबी बताया गया कारण
हुआ यूं कि सरकाघाट के बतैल में कांग्रेस प्रत्याशी पवन ठाकुर के समर्थन में जनसभा आयोजित थी. दोनों स्टार प्रचारक जनसभा में पहुंचने वाले थे मगर तकनीकी कारणों से उन्हें देरी हुई. इसके बाद दोनों ने फोन पर ही जनसभा को संबोधित किया. बताया जा रहा है कि सभा में उनके नहीं पहुंच पाने का कारण हेलीकॉप्टर में खराबी आना था.
केंद्र सरकार पर किए जुबानी हमले
अपने संबोधन में आनंद शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जुमलों और देश की जनता को गुमराह करने वाली सरकार है और हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने अभूतपूर्व विकास किया है. सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गत पांच साल में अनगिनत विकास कार्य करवाए गए हैं तथा अस्पतालों में डॉक्टर औऱ स्कूलों में अध्यापकों कई नियुक्ति की हैं.
आनंद शर्मा ने क्षेत्र के लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी पवन ठाकुर को अपना मत देकर जिताने की अपीन की. सभा में कांग्रेस पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जेके आज़ाद, पंचायत प्रधान रिंकू चन्देल, पूर्व जिला परिषद सदस्य लता ठाकुर, वर्तमान ज़िला परिषद सदस्य मनोहर लाल, अजय चन्देल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.