बारां : कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने महिला कृषि महाविद्यालय का लोकार्पण किया. इस मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि माता भगवती देवी देव संस्कृति महिला कृषि महाविद्यालय शिक्षा के साथ –साथ विद्यार्थियों को सर्वंगीण विकास करेगा. उन्होंने ने उम्मीद जताई कि भविष्य में यह महाविद्यालय कृषि के क्षेत्र में प्रदेश का नाम पूरे विश्व में आगे ले जायेगा.
उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार के सहयोग से महाविद्यालय की छात्राएं कृषि शिक्षा के साथ नैतिक संस्कार प्राप्त कर समाज के विकास में अहम भूमिका अदा करेंगी. प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा कृषि की शिक्षा ले रही छात्राओं को अनुदान देकर भी प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे कृषि शिक्षा में छात्राओं को रूझान बढ़ा है.
यह कृषि महाविद्यालय भविष्य में वनस्थली विद्यापीठ के समान अपनी पहचान स्थापित करते हुए कृषि शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में कार्य करेगा. समारोह में राजस्थान वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रेमनारायण गालव ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में कई नवाचार हो रहे हैं, ऐसे में सीसवाली में स्थापित कृषि षिक्षा का यह केन्द्र विद्यार्थियों को शिक्षित करने के साथ किसानों को जागरूक भी करेगा. जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह कहा कि सीसवाली का महिला कृषि महाविद्यालय सम्पूर्ण बारां जिले के लिए गौरव की बात है.