मंडी (सराज). स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राजस्व व विधि मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने आज सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया. बाड़ा में यह केंद्र स्थापित होने से स्थानीय व आस-पास की हजारों की आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हुई हैं.
इस अवसर पर अपने संबोधन में कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया है. दूरदराज क्षेत्रों में नए स्वास्थ्य संस्थान खोले अथवा स्तरोन्नत किए गए हैं. इस अवधि में पूरे प्रदेश में 125 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से चार सराज क्षेत्र में खोले गए हैं.
इसके अतिरिक्त आवश्यकतानुसार उप स्वास्थ्य केंद्र भी क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं. जंजैहली में 50 बिस्तर का सामुदायिक अस्पताल स्थापित किया गया है और शीघ्र ही इसका शुभारंभ कर दिया जाएगा. बाड़ा में नए खुले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए चिकित्सक सहित स्टाफ की नियुक्ति कर दी गयी है. भूमि उपलब्ध होते ही इस केंद्र का भवन निर्माण भी कर लिया जाएगा.
मेडिकल कॉलेज
प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में चार नए मेडिकल कॉलेज प्रदेश में खोले हैं, जिनमें से एक मंडी के नेरचैक में स्थापित किया गया है. राज्य का पहला चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय भी मंडी में स्थापित किया जा रहा है. प्रदेश सरकार ने 7750 आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की है. उन्हें उचित मानदेय प्रदान कर स्वास्थ्य सेवाओं व कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार में उनकी सेवाएं ली जा रही हैं. राजस्व विभाग के माध्यम से विभिन्न सेवाएं लोगों को घर के पास उपलब्ध करवाने की दिशा में भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये हैं.
पटवारियों के 2350 पद भरे
उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में पटवारियों के लगभग 2350 पद भरे गए हैं और प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें नियुक्तियां प्रदान की गयी हैं. सराज क्षेत्र के लिए जंजैहली में उपमंडलाधिकारी (ना.) का कार्यालय स्थापित किया गया है. इसके अतिरिक्त बालीचैकी में स्तरोन्नत कर तहसील तथा छत्तरी में नई उपतहसील स्थापित की गयी है. चार पटवार वृत्त भी यहां क्षेत्र में इस दौरान खोले गए हैं. हिमाचल प्रदेश दुग्ध प्रसंघ के अध्यक्ष श्री चेतराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के इस कार्यकाल में सराज क्षेत्र का समुचित विकास किया गया है.
यहां पर स्वास्थ्य, शिक्षा व सड़कों का विस्तारीकरण किया गया है. सराज क्षेत्र इन पांच वर्षों में आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में उभरा है और विभिन्न पाठशालाओं का दर्जा बढ़ाने के साथ ही अन्य संस्थान भी लोगों की मांग के अनुसार यहां खोले जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार भी जताया.
हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष व पूर्व विधायक पंडित शिवलाल शर्मा ने बाड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया. उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्र मेंकिए गए विकास कार्यों का भी ब्यौरा रखा और बैंक से संबंधित विभिन्न गतिविधियों की भी जानकारी प्रदान की. इससे पूर्व स्थानीय पंचायत के प्रधान भवदेव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और पंचायत की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया.