हमीरपुर : राज्य में आगामी कुछ महीनों में होने वाले चुनावों के चलते कांग्रेस अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए लोगों को याद दिलाते रहना चाहती है कि पिछले चार सालों में सत्ता में रहते हुए उसने जनता के ऊपर कितना खर्चा किया है।
मुख्य संसदीय सचिव (ग्रामीण विकास) आई0 डी0 लखनपाल ने पिछले साढे चार सालों के दौरान बड़सर विघानसभा क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले विकास कार्य का खर्चा करोड़ों रुपये बताया है। उनके मुताबिक, ग्राम पंचायत बिझड़ी में 1 करोड़ रूपए से अधिक की धन राशि विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर व्यय की गई है. यह बात लखनपाल ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र में दो मंजिला तहसील भवन का लोकार्पण के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
साथ ही मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को आभार देते हुए वह यह दोहराना नहीं भूले कि यह तहसील भवन भी कांग्रेस के शासन काल में ही बना है।इसके साथ ही उन्होने भवन को सुंदर और सुरक्षित बनाये रखने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए. एसडीएम बडसर को ढटवाल क्षेत्र के लोगों का भू-राजस्व से सम्बंधित रिकार्ड बडसर से बिझड़ में पुराने किराए के तहसील भवन में शिफ्ट करने को भी कहा ताकि लोगों को किसी प्रकार असुविधा न हो.