सिरमौर(शिलाई). शनिवार को राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी पुरूष तथा महिला चैम्पियन शिलाई मे आरम्भ हो गई है. सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमार बरान्टा ने किया.
इस प्रतियोगिता मे प्रदेश के 10 जिलों के दोनो वर्गो की 24 टीमें भाग ले रही है. राजकीय महाविद्यालय शिलाई के प्रांगण मे आयोजित इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह मे पंहुचे मुख्य अतिथी राजकुमार बरान्टा का आयोजको द्वारा फूल माला पहनाकर ढोल नगाढ़े से स्वागत किया गया.
कार्यक्रम का शुभारम्भ आरएसवीएन पब्लिक हाई स्कूल की छात्राओं ने वन्दे मातरम से किया. उसके बाद जिला सिरमौर कब्बडी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप राणा व हिमालयन स्पोर्ट्स एवं कल्चरल क्लब के अध्यक्ष ओम प्रकाश तोमर ने मुख्य अतिथी को सिरमौरी ढांगरा टोपी व शाल देकर सम्मानित किया.
उसके बाद आरएसवीएन पब्लिक हाई स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत पेशकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया. अपने संबोधन में मुख्य अतिथी ने कहा कि इस क्षेत्र के निवासी कबड्डी के चाणक्य माने जाने वाले सेवानिवृत पीईटी हिरासिंह चौहान की बदौलत आज शिलाई ने कबड्डी मे विश्व के मानचित्र पर अपना नाम दर्ज किया है. महिला कबड्डी विश्व कप मे प्रियंका नेगी, व अन्य जूनियर वर्गो मे निर्मला चौहान, रितू नेगी ने पूरे विश्व मे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.
लोकनृत्य के रूप में हुई अंतिम प्रस्तुति
उन्होने कहा कि हिरासिंह चौहान आज अस्वस्थ हालत मे भी उनके इस आयोजन मे पहुंचे है, उन्होन सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना व अनुशासन से खेलें. कार्यक्रम की अन्तिम प्रस्तुति बाल भारती पब्लिक हाई स्कूल शिलाई की छात्राओं ने सिरमौरी लोक नृत्य के रूप मे दी, पहाड़ी नांटिया डाल कर खिलाड़ीयों व दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर तालियां बटोरी.
इस मौका पर हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महा सचिव रतनलाल ठाकूर, हिरासिह ठाकुर जिला महासचिव सिरमौर के जहवार सिंह देसाई, प्रान्तीय कोच विजयपाल, सुरेन्द्रसुरी, रोजेन्द्र कुमार, स्टेट हॉस्टल बिलासपुर के कोच संजीव कुमार, साई हॉस्टल के कोच जगदीश कुमार, सहित प्रदेश की 24 टीमों के खिलाड़ी, प्रभारी तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे.