भोरंज(हमीरपुर). बेरोजगार शिक्षक संघ की राज्यस्तरीय बैठक भरेड़ी में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रेस महासचिव राजेश कुमार शर्मा ने की. मुख्यमंत्री के खेलों के प्रति झुकाव और खेलों को बढ़ावा देने पर संघ के सदस्यों ने खुशी जताई. इसके साथ ही मांग उठाई कि जल्दी ही शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के पदों को भरा जाए. इसके अलावा अब प्राइमरी स्तर से ही शारीरिक शिक्षा शिक्षकों को रखा जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि यदि बचपन से ही बच्चों में खेल प्रशिक्षण मिले तो प्रदेश से कई खिलाड़ी नाम रोशन कर सकते हैं.
प्रदेश में हजारों बेरोजगार शारीरिक शिक्षा शिक्षक प्रदेश सरकार से नौकरी की आस लगाए बैठे हैं. संघ के पदाधिकारियों का मानना है कि शारीरिक शिक्षा से ही बच्चों के मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास संभव है. प्रदेश के बेरोजगार शारीरिक शिक्षा शिक्षकों ने लाखों रुपए खर्च कर शारीरिक शिक्षा की पढ़ाई कर डिग्रियां प्राप्त की हैं, लेकिन पूर्व प्रदेश सरकारें कभी 50 तो कभी 35 पोस्टें निकाल कर बेरोजगारों से मजाक करती रहीं.
इस मौके पर विनोद रावत, रमित शर्मा, सतीश शर्मा, मोनिका देवी, सुमन कुमारी, कश्मीर ¨सह, शशि पाल, राजेश शर्मा, अनिल ठाकुर, पुरुषोत्तम लाल, राज कुमार, विनोद समेत कई बेरोजगार शारीरिक शिक्षा शिक्षक उपस्थित रहे.