ऊना. हिमाचल प्रदेश गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ का प्रदेश स्तरीय फैडरल हाऊस का आयोजन पीजी कॉलेज ऊना में किया गया. राज्यस्तरीय बैठक की अध्यक्षता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर ने की. कार्यक्रम में प्रदेश भर से लगभग 300 गैर शिक्षकों ने हिस्सा लिया. बैठक में महासंघ ने कर्मचारियों की लंबित मांगों एवं समस्याओं पर गहनता से चर्चा कर आगामी रणनीति बनाई.
ऊना के पीजी कॉलेज में हुए हिमाचल प्रदेश गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के प्रदेश स्तरीय फैडरल हाऊस में महासंघ ने प्रदेश के सभी कॉलेजों में अधीक्षक ग्रेड 1 के पद स्वीकृत करने एवं वरिष्ठ सहायकों के 520 पदों को अधीक्षक ग्रेड 2 में परिवर्तित करने की मांगों को प्रमुखता से उठाया है. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर ने प्रदेश सरकार कर्मचारियों के हित में कार्य कर रही है. ऐसे में उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी मांगों को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.