सिरमौर. नाहन के डॉ. वाइएस परमार डिग्री कॉलेज में राज्य स्तरीय यूथ फेस्टिवल आयोजित होने जा रहा है. चार दिनों तक चलने वाले इस यूथ फेस्टिवल में प्रदेश भर के 70 कॉलेजों से करीब 700 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, जो आगामी 22 सितंबर तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाएंगे.
फेस्टिवल के दौरान प्रतिभागी छात्र, प्रश्नोत्तरी, फ़ोटोग्राफी, डांस प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग व भाषण प्रतियोगिता जैसे कई प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे.
वहीं, डॉ वाइएस परमार डिग्री कॉलेज, नाहन की प्राचार्या वीना राठौर ने बताया कि इस यूथ फेस्टिवल को सफल बनाने के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा विशेष तौर पर कमेटियां बनाई गई हैं. जिनकी निगरानी में यह आयोजन किया जा रहा है. आयोजन को लेकर प्रतिभागी छात्रों में काफी उत्साह है.