हमीरपुर. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के पहले दिन कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन व शिलान्यास किया.
सुजानपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड उपाध्यक्ष राजेन्द्रराणा, सीपीएस इंद्रदत लखनपाल, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, केसीसीबी के चेयरमैन जगदीश सिपहिया, पूर्व सैनिक निगम के चेयरमैन बीसी लगवाल भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पटलांदर में जनसभा को संबोधित किया.
बीजेपी द्वारा प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग करने के साथ राष्ट्रपति शासन लागू करने की बात की जा रही है, जिस पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि अब तो चुनावों के लिए कुछ ही दिन शेष रह गए हैं और कोई भी अक्लमंद केन्द्रीय सरकार इस पर गौर करेगी.
गुड़िया हत्या मामले पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि इस मामले को एक भूत बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में निष्पक्ष जांच करवाने का काम कर रही है और जल्द ही दोषी सलाखों के पीछे होंगे.
कोटखाई में गुड़िया हत्या मामले पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बीजेपी नेताओं को दो टूक कहा कि बिना वजह से बयानबाजी करना बंद करें नहीं तो मानहानि का केस करूंगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी कह रही है तो बताएं न कि किस व्यक्ति विशेष को बचाने के लिए सरकार काम कर रही है.
इससे पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सुजानपुर में पांच करोड़ 44 लाख की लागत से निर्मित सीवरेज स्कीम का शुभारंभ किया इसी के साथ 57 लाख की लागत से निर्मित होने वाले पशु चिकित्सालय के भवन की नींव रखी. सुजानपुर में ही दो करोड़ तीस लाख की लागत से बनने वाले टाउन हॉल की भी आधारशिला रखी. साथ ही पटलांदर में 11 करोड़ 58 लाख से निर्मित पेयजल सुधार योजना का भी शुभारंभ किया.