कुल्लू. विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रे को 15 नवम्बर से आधिकारिक रूप से वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है. इसी को देखते हुए अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान ने भी मनाली के मढ़ी और लाहौल के कोकसर में पैदल यात्रियों के लिए बचाव चौकियां स्थापित कर ली हैं. इन दोनों बचाव चौकियों में 9-9 कर्मचारियों को तैनात किया गया है.
पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक रणधीर सिंह सल्हूरिया ने बताया कि बचाव दल में पर्वतारोहण संस्थान के प्रशिक्षक, पुलिस के जवान, स्वास्थ्य विभाग से पैरा मेडिकल स्टाफ, रसोइया और हेल्पर आदि तैनात किए गए हैं. रोहतांग पार रणधीर सिंह सल्हूरिया ने बताया कि बचाव चौकियां 2 चरणों में स्थापित की जाएंगी. पहले चरण में 31 दिसम्बर तक बचाव चौकियां कार्य करेंगी तथा दूसरे सत्र में 15 मार्च से 15 मई, 2018 तक पैदल यात्रियों के लिए बचाव चौकियां स्थापित की जाएंगी. उन्होंने पैदल रोहतांग दर्रा पार करने वाले लोगों से आह्वान किया कि वह बचाव चौकियों में अपना पंजीकरण करवाकर ही रोहतांग दर्रा पार करें.
उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर तुरंत बचाव चौकियों से संपर्क करें. कोकसर व मढ़ी में बचाव चौकियां स्थापित डी.सी. लाहौल-स्पीति देवा सिंह नेगी ने बताया कि प्रशासन ने कोकसर व मढ़ी में बचाव चौकियां स्थापित कर दी हैं. बर्फ पड़ने की सूरत में बचाव दल लोगों को दर्रा पार करवाने में मदद करेगा. दर्रा आर-पार करने वाले लोगों से आग्रह है कि वह मौसम की परिस्थितियों को देख कर ही दर्रा पार करें.