धर्मपुर(मंडी). हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने डली में चल रहे गोसदन के लिए पांच लाख की राशि स्वीकृत की थी, मगर उस राशि से ना तो ट्रस्ट बनाया गया ना ही यह राशि प्रशासन ने आज तक खर्च की है. ये शिकायत ग्राम पंचायत बकारटा के प्रधान दीप चंद की अगुवाई में गांव के लोगों ने की. ये सभी एसडीएम सरकाघाट को पंचायत में आवारा पशुओं की समस्या पर ज्ञापन देने आये हुए थे. ग्रामीणों ने कहा कि आवारा पशुओं की समस्या से धर्मपुर उपमंडल की बकारटा पंचायत वासी खासे परेशान हैं. आवारा पशुओं ने न सिर्फ उनके खेतों में बिजी गई गेंहूं की फसल को खत्म कर दिया है बल्कि इनके लगाए गए पौधों को भी बर्बाद कर दिया है. इसके कारण आने वाले समय में भयंकर अकाल की स्थिति व पालतू पशुओं को चारे की समस्या से निपटना पड़ेगा. ग्रामीणों ने कहा कि उनकी पंचायत कृषि पर ही निर्भर है पर आवारा पशुओं की समस्या के चलते किसानों को खेती बाड़ी में नुक्सान उठाना पड़ रहा है.
ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इन आवारा पशुओं को जल्द गोसदन डली में बंधवांने का प्रबंध किया जाए और जो पशु गौ सदन में बांधे गए हैं उनका पशु चिकित्सा अधिकारी सरकाघाट द्वारा पंजीकरण करवाया जाए. उन्होंने प्रशासन के चारे का उचित प्रबंध करवाने की भी मांग की. ग्रामीणों ने आवारा पशुओं ने उनकी जो फसलें नष्ट की हैं उसके नुकसान का आकलन करवाने और उन्हें उचित मुआवजा दिलाने की भी प्रशाशन से मांग की है. ज्ञापन सौंपने वालों में संध्या देवी ,संतोष कुमारी, राजू देवी, धर्मी देवी ,कमला देवी, संजना देवी ,धर्मी देवी ,जीत सिंह पटियाल ,मीरा देवी, चेतराम ,सरला देवी ,सुरेश कुमार ,रीता कुमारी ,अनीता और राजू देवी आदि भी शामिल थे.