कांगड़ा. बैजनाथ के एक निजी स्कूल में गुस्साए छात्र ने प्रिंसिपल के ही कमरे में आग लगा ली. बताया जा रहा है कि नौवीं कक्षा के छात्र ने आंसर शीट्स को जलाने के उद्देश्य से आग लगाई थी, जिससे प्रिंसिपल के कमरे में रखे कंप्यूटर सहित सभी कागजात जलकर राख हो गए. पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल के नौवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र ने परीक्षा में कम अंक आने को लेकर कार्यालय में रखे गए आंसर शीट्स को जलाना चाहा, जिसके चलते आग भड़क गई. आग से वहां रखा सामान, जरुरी कागजात, कंप्यूटर के साथ-साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जल कर नष्ट हो गये.
डीएसपी पूर्ण चन्द ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी नाबालिग होने के कारण उस पर बाल अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी. पुलिस के अनुसार बैजनाथ के एक निजी स्कूल में शरारती तत्वों ने कार्यालय में आग लगा दी. घटना में चार लाख का नुकसान हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
वहीं शिकायत में स्कूल प्रबंधन ने कहा है कि रविवार देर रात को शरारती तत्वों ने स्कूल के कार्यालय के शीशे तोड़ कर डंडे से स्कूल के कार्यालय में रखे फर्नीचर व परदों को आग लगा दी. आग के फैलने पर कार्यालय में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया. गनीमत यह रही कि आग खुद बुझ गई. घटना का पता सोमवार सुबह चला.