सोलन. सोलन के धर्मपुर थानाक्षेत्र के कसौली इंटरनेशनल स्कूल में दसवीं के छात्र दीपेश ठाकुर की लाश हास्टल में फंदे से लटकती मिली. घटना गुरुवार की है. स्कूल प्रबंधन के मुताबिक, गुरुवार को परीक्षा बीच में ही छोड़कर छात्र हास्टल चला गया था. इसके कुछ देर बाद गैलरी में लटकती उसकी लाश मिली. प्रबंधन का कहना है कि छात्र ने आत्महत्या की है जबकि छात्र के पिता ने स्कूल पर छात्र की हत्या का आरोप लगाया है.
छात्र के पास मिला सुसाइड नोट, कई सीसीटीवी कैमरे खराब
छात्र की फांसी की खबर मिलते ही स्कूल प्रबंधन सक्रिय हुआ और उसे धर्मपुर अस्पताल पहुंचाया. जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर परिवार के लोग भी पहुंचे. छात्र के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. जबकि परिवार और सहपाठियों का दावा है कि स्कूल के कई सीसीटीवी कैमरे भी खराब पड़े थे.
पिता ने की सीबीआई जांच की मांग
दीपेश के पिता दिनेश ठाकुर ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से उनके बेटे की जान गई है. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन काफी कुछ छिपा रहा है. दिनेश ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए.
दूसरी तरफ, स्कूल के निदेशक हीरा ठाकुर ने बताया कि मृतक छात्र पढ़ने में अच्छा था. वह हर प्रकार की गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेता था. उन्होंने इसे आत्महत्या का मामला बताया व कहा कि विद्यालय के हर छाेर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं व उस दिन मृतक छात्र की आवाजाही का अधिकतर रिकार्ड उनके पास है. उन्होंने कहा कि छात्र की किसी प्रकार की शिकायत इस छात्र से नहीं थी.
इस बारे में पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया है कि ऐसा मामला उनके संज्ञान में आया है व इस पर पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या.