मंडी(धर्मपुर). डॉक्टर विजय मेमोरियल स्कूल में दसवीं कक्षा के बेहतर परिणाम के लिये बीते वीरवार के दिन 24 बच्चों को लैपटॉप बांटे गये.
स्कूल की दसवीं कक्षा में कुल 27 बच्चे थे जिनमें से 24 बच्चों को लैपटॉप मिले हैं. स्कूल के दो बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में शीर्ष दस में स्थान हासिल किया है. बच्चों ने चौथा और नवां स्थान पाकर स्कूल का नाम रौशन कर दिया है.
स्कूल की प्रधानाचार्य दीक्षा भारद्वाज ने बताया कि स्कूल के बच्चे न केवल पढ़ाई में बल्कि हर क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं. उन्होने बताया कि अभी हाल ही में स्कूल के बच्चों ने पंजाब में ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी कई मेडल जीते हैं. यह स्कूल साईं फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा है. संस्था नवीं कक्षा के लिये एक परीक्षा करवाती है, उसके माध्यम से ही तीस बच्चों को स्कूल में प्रवेश देती है. उन बच्चों का हर खर्च संस्था ही अपने दम पर उठाती है.