करसोग (मंडी). राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला ततापानी में ‘स्वस्थ हिमाचल स्वस्छ भारत’ अभियान के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया. कला अध्यापक अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में विद्यालय के 6वीं से 10वीं तक के 115 विद्यार्थियों ने भाग लिया.
विद्यार्थियों ने चित्र के माध्यम से स्वच्छता का सन्देश दने की कोशिश की और स्वच्छता के प्रति अपने मन के भाव को चित्र के माध्यम से प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 15 उत्कृष्ट चित्र बनाने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य ललित कुमार शर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया और इस प्रकार की प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर कर भाग लेने का आह्वान किया.