ऊना(चिंतपूर्णी). राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अम्ब के छात्रों ने सोमवार को पुलिस थाना अम्ब में शैक्षणिक भ्रमण किया. जिसमे छात्रों को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराया गया.
थाना प्रभारी मोहन रावत ने बच्चों को बताया कि किस तरह से पुलिस हर विपरीत परिस्थिति में भी लोगों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहती है. पुलिस की नजर से कोई अपराधी बच नहीं सकता. सड़क पर चलते आपकी हर गतिविधि पर पुलिस की नजर रहती है. यदि किसी भी अपराध या आपराधिक घटना के बारे में उनके पास कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी हो तो वे पुलिस को इस बारे में जरूर सूचित करे. उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहते हुए खेलों की ओर अपना ध्यान केंद्रित करने का आवाह्न किया.
वहीं यातायात प्रभारी अमरीक सिंह ने बच्चों को यातयात नियमों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं मानवीय भूल एवं यातायात नियमों की जानकारी के अभाव में होती हैं. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों की भी सुरक्षा होती है. सड़क पर वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार के नशे के प्रयोग से बचें. मोबाइल पर बात नहीं करे. अपनी साइड पर चलना चाहिए और हेलमेट का इस्तेमाल करें.
इस मौके पर एसआई अर्जुन देव, एएसआई हरपाल सिंह, कांस्टेबल पवन संधू, किशन, महिला कांस्टेबल रेखा मिन्हास, सलामत सहित स्कूल स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे.