सिरमौर(पछाड़). सोलन के बद्दी स्थित आई.ई.सी. यूनिवर्सिटी के उपकुलपति प्रोफेसर महावीर सिंह ने छात्रों के साथ अपना ज्ञान साझा किया.
उन्होने बडू साहिब में इटर्नल यूनिवर्सिटी के छात्रों से चुम्बकीय नैनो तकनीक की उपयोगिता के बारे में विस्तार से ज्ञान साझा किया. महावीर ने कहा कि नैनो तकनीक का प्रयोग रक्षा, मेडिकल और संचार में अधिक है.
उन्होने कहा कि इन क्षेत्रों में तकनीकी विकास के लिये अधिक शोध की आवश्यक्ता है. महावीर ने इंजीनियरिंग, भौतिक विज्ञान तथा विज्ञान संकाय के छात्रों को संबोधित किया था.
महावीर का स्वागत इटर्नल यूनिवर्सिटी के उपकुलपति डॉ. एच.एस. धालीवाल ने किया था.