कांगड़ा(जयसिंहपुर). हिमाचल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लग चुकी है.
आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस थाना लंबागांव के थाना प्रभारी अभिमन्यु ने क्षेत्र के सभी लाइसेंसी शस्त्र धारकों को अपने हथियार थाना या डीलर के पास जमा करवाने के आदेश दिये हैं.
थाना प्रभारी ने अपने आदेश में कहा है कि थाने में जितने भी शस्त्र पंजीकृत हैं उन्हें 20 अक्टूबर तक जमा करवाना होगा. चुनाव के दौरान इन शस्त्रों का दुरुपयोग न हो, इस वजह से ही पुलिस ने शस्त्रधारकों को यह आदेश जारी किये हैं.