नई दिल्ली. अफगानिस्तान के जलालबाद में आत्मघाती हमले में 6 लोगों की मौत हुई है. जबकि 13 अन्य घायल हुए हैं. मरने वालों में वक महिला और एक बच्चा भी शामिल है. आत्मघाती हमले के बाद राहत कार्य जारी है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के अनुसार आत्मघाती हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर भीड़ में घुस गया. नांगरहार प्रांत के पुलिस प्रवक्ता हजरत हुसैन माशिरिवल के मुताबिक भीड़ एक स्टेडियम में राष्ट्रपति अशरफ गनी के समर्थन में इकठ्ठा हुई थी.