ऊना. स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर ऊना में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कृषि एवं ऊर्जा मंत्री सुजान सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर मुख्यातिथि ने प्रदेशवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने देश की आज़ादी में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतन्त्रता सेनानियों को याद किया.
राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरान्त सुजान सिंह ने परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली. मार्च पास्ट में पुलिस , पुरूष होमगार्ड, महिला होमगार्ड , एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड, एनएसएस के स्वयंसेवियों तथा होमगार्ड के बैंड दस्ते की टुकड़ियों ने भाग लिया.
इस दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाती झांकिया भी निकाली गई. इस अवसर पर भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया. समारोह में स्कूली बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरीं.