हमीरपुर(सुजानपुर). सैनिक स्कूल सुजानपुर की हालत काफी दयानीय हो गयी है. स्कूल परिसर में बने भवन एवं अकादमिक ब्लॉक की हालत खस्ता है. जल्दी से जल्दी स्कूल भवन की मरम्मत कराना जरुरी है लेकिन प्रदेश सरकार से पर्याप्त बजट न मिल पाने के कारण स्कूल में कोई मरम्मत नहीं हो पा रही है.
करीब 39 साल से स्कूल भवन की मरम्मत नहीं हुयी है. बच्चों के रहने के लिये बनाये गये पांचों ब्लॉक जर्जर हो चुके हैं. कमरों के अंदर रहने वाले छात्र डर के साये में गुजारा कर रहे हैं. दीवारों की परत झड़ रही है. मरम्मत के नाम पर केवल खानापूरी की जा रही है. जिसका मुख्य कारण प्रदेश सरकार द्वारा स्कूल को मरम्मत के लिये पर्याप्त बजट न मिलना है.
जानकारी के अनुसार स्कूल की मरम्मत के लिये एक करोड़ की मांग की गयी है पर स्कूल परिसर को केवल 30 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है. वादा किया गया है कि 70 लाख जल्दी दे दिया जायेगा. इतने कम पैसों में स्कूल के भवन को कैसे दुरुस्त किया जायेगा यह एक बड़ा सवाल है.