सुजानपुर(हमीरपुर). नगर पंचायत से नगर परिषद बनी सुजानपुर मौजूदा समय में शहर के कूड़ा-कर्कट को रखने के लिए उपयुक्त स्थान का चयन नहीं कर पाई है. यही कारण है कि अक्सर कूड़ा फेंकने को लेकर नगर परिषद को कठिनाई का सामना करना पड़ता है. नगर परिषद सुजानपुर शहर के सारे कूड़े-कर्कट को उठाकर सुजानपुर-पलाही मुख्य मार्ग के पास बने एक स्थान पर फेंकती है, लेकिन जिस स्थान पर यह कूड़ा फेंका जाता है वह स्थान किसी अन्य पंचायत के एरिया में आता है. इसके चलते अक्सर विवाद होता रहता है.
नगर परिषद की मानें तो जिस स्थान पर कूड़ा फेंका जाता है उसका कुछ हिस्सा सरकार के नाम पर है और कुछ हिस्सा संबंधित पंचायत के नाम पर है. नगर परिषद ने ढाई लाख रुपये का बजट पारित करके संबंधित स्थान पर दीवार लगाकर कूड़ा स्टोर करने का प्रावधान किया है. वर्तमान में जो कूड़ा फेंका जा रहा है वह खुले आसमान के नीचे ही फेंका जा रहा है. उसी स्थान पर सैकड़ों वाहनों की आवाजाही और पैदल आवाजाही होती है. मजबूरीवश लोगों को मुंह ढ़ककर गुजरना पड़ता है. नगर परिषद अगर इस समस्या का उपयुक्त समाधान करती है तो शहर के लिए सही बात होगी और इस समस्या से भी निजात मिलेगी. उधर नगर परिषद के ईओ किशोरी लाल ने बताया कि ढाई लाख रुपये का बजट से दीवार बनाने के लिए रखा है. उन्होंने कहा कि समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा.