सुजानपुर. बाबा स्वरूप गिर टैक्सी यूनियन सुजानपुर ने परिवहन निगम से गुहार लगाई है कि सुजानपुर टैक्सी यूनियन में जो निजी गाड़ियां सवारियां ढोने का कार्य कर रही हैं उन पर पूरी तरह रोक लगाई जाए. यह सिलसिला यूं ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में वह अपने परिवार का पालन-पोषण किस तरह कर पाएंगे, इसकी चिंता उनको सताने लगी है.
यूनियन के प्रधान अनुराग वालिया अन्य वाहन चालकों में मनोज शर्मा, विनोद कुमार विजय कुमार व बिट्टू आदि ने बताया कि मौजूदा समय में टैक्सी परमिट गाड़ी को प्रतिवर्ष 30 हजार रुपये के लगभग टैक्स के रूप में सरकार को देने पड़ते हैं. इसमें 25,000 इंश्योरेंस 1700 ग्रीन टैक्स, 1600 टोकन टैक्स और 1400 रुपये गुड्स टैक्स के देने पड़ते हैं, जबकि निजी गाडि़यां इस तरह के टैक्स नहीं देते.
विभाग को भी चूना लगा
सुजानपुर टैक्सी यूनियन में 30 से ज्यादा निजी गाडि़यां सवारियां ढोने का कार्य कर रही हैं. टैक्सी परमिट गाड़ियों के चालक जब उनसे यहां पर गाड़ियां न लगाने की बात करते हैं तो वह लड़ाई-झगड़ा व गाली-गलौज पर उतर आते हैं. कई बार तो यह मामला पुलिस तक पहुंच चुका है, लेकिन उसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. बताते चलें कि सुजानपुर टैक्सी यूनियन में टैक्सी परमिट गाड़ी के साथ-साथ निजी गाड़ियां भी सवारियां ढोने का कार्य कर रही हैं, जो टैक्सी यूनियन को तो चूना लगा ही रही हैं, साथ ही विभाग को भी चूना लगा रहे हैं. यूनियन के सदस्यों ने परिवहन निगम से गुहार लगाई है कि, इस समस्या का हल निकाल कर उन्हें राहत दिलाई जाए. सवारियां ढोने वाली निजी गाड़ियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.