कांगड़ा. हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री स्वर्गीय GS बाली के पुत्र और कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां से विधायक रघुबीर सिंह बाली को सुक्खू सरकार ने कैबिनेट रैंक दे दिया है. बाली को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम का अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष बनाने से पहले उन्हें BOD का निदेशक भी बनाया गया. सरकार ने उन्हें कैबिनेट रैंक का दर्ज़ा दिया है, यानि इस दौरान उनको कैबिनेट मंत्री के बराबर की सुविधाएं मिलेगी. प्रधान सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन देवेश कुमार की ओर से इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.
रघुबीर सिंह बाली को पर्यटन विकास बोर्ड में वाइस चेयरमैन का तोहफा
रघुबीर सिंह बाली जो पहली बार के विधायक हैं, उन्हें पर्यटन विकास निगम और बोर्ड अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाकर सरकार ने प्रदेश के सबसे बड़े कांगड़ा जिला को अधिमान दिया है. सरकार के इस फैसले से पार्टी ने जातीय समीकरण को भी बैठाने की कोशिश की है.बाली को कैबिनेट रैंक का दर्जा देकर सरकार ने ब्राह्मण वर्ग को साधने का प्रयास किया है.
कांगड़ा जो प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है, वहां पर कुल मतदाताओं पर 10% हिस्सा ब्राह्मण वर्ग का है. उन पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए सरकार ने बाली को पर्यटन विकास निगम जैसे महत्वपूर्ण संस्थान का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
बाली मंत्री पद की दौड़ में भी थे आगे
रघुवीर सिंह बाली सुक्खू सरकार में मंत्री पद की दौड़ में भी आगे थे. कयास लगाए जा रहे थे कि सुक्खू सरकार में जो 3 मंत्री पद खाली चल रहे हैं, उनमें रघुबीर सिंह बाली को मंत्री बनाए जाने की चर्चा जोरों पर थी. सरकार ने उन्हें मंत्री तो नहीं बनाया, लेकिन मंत्री रैंक का दर्जा देकर उनके कद को जरूर बढ़ाया है.