हमीरपुर(नादौन). हिमाचल प्रदेश में ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की बड़ी भूमिका रहती है, कम से कम कांग्रेस की बात करें तो उनको नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता.
दो बार विधायक रह चुके सुक्खू आने वाले विधानसभा चुनाव के लिये 23 अक्टूबर दिन सोमवार यानी नामांकन की अंतिम तारीख़ को अपना पर्चा भरेंगे.
सुक्खू प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं और तीन बार नादौन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं. जिसमें उन्हें दो बार जीत और एक बार हार मिली है. वह पिछले 15-20 सालों से राजनीति मैं हैं. बता दें कि प्रभात चौधरी भी स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन भरने वाले हैं.