मंडी(सुंदरनगर). सुंदरनगर के जुगाहन निवासी नीना चौधरी का चयन महिला क्रिकेट की इंडिया ए टीम में हुआ है. वह बतौर बल्लेबाज टीम से जुड़ेंगी. टीम 1 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ तीन एक दिवसीय मैच खेलगी.
क्षेत्र में खुशी की लहर
नीना चौधरी के इंडिया ए टीम में चयन होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ मंडी के संयुक्त सचिव रविकांत जम्वाल ने बताया नीना चौधरी चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर है. उनके पिता मस्तराम पूर्व सैनिक है. नीना के चयन के बाद माता पिता के खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.
एक सीजन में सर्वाधिक रन
इससे पूर्व नीना चौधरी अंडर-19 और अंडर-23 क्रिकेट टीम में हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. वर्ष 2016-17 में नीना चौधरी ने देश में आयोजित घरेलू क्रिकेट में 9 मैचों में 4 बार नाबाद रहते हुए एक शतक की मदद से 348 रन बनाये थे. जो देश में एक सीजन में घरेलू क्रिकेट में महिला वर्ग में सबसे अधिक रन थे.
महिला विश्व कप के लिए इंडिया कैंप में भी हुआ था चयन
इससे पहले वह महिला विश्व कप के लिए आयोजित इंडिया कैंप में भी चयनित हुई थी. लेकिन उस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी उनका राष्ट्रीय टीम में चयन नहीं हुआ था. नीना चौधरी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय पूर्व में रहे कोच रविकांत जसवाल, वर्तमान कोच पुष्पांजलि और गीता मेहता के मार्गदर्शन को दिया है.
नीना की इस उपलब्धि पर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर व मंडी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राणा ने उज्वल भविष्य की कामना की है. सुंदरनगर क्रिकेट अकादमी में नीना के चयन होने पर मिठाई बांटी गई.