मंडी(सुंदरनगर). बुधवार को उपमंडलाधिकारी सुन्दरनगर देव श्वेता बानिक की अध्यक्षता में उपमंडल सुंदरनगर रैडक्रास मेले के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को सुंदरनगर के जवाहर पार्क में एक दिवसीय रैडक्रास मेले का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस वर्ष यह मेला ‘शिक्षित मंडी-स्वस्थ मंडी’ विषय वस्तु पर आयोजित किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक स्टाल लगाया जायेगा, जिसमें खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण भी किया जायेगा. इसके अतिरिक्त स्वस्थ्य शिशु प्रतियोगिता, छोटे बच्चों की फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता, स्कूली बच्चों की चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा.
मेले में रक्तदान शिविर के अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों द्वारा फन गैम स्टाल भी लगाए जायेंगे. उन्होंने कहा कि मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जायेंगे तथा इस अवसर पर अपंगता जांच शिविर का भी आयोजन किया जायेगा.
उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग की अपील की. बैठक में तहसीलदार वेद प्रकाश, खंड विकास अधिकारी विद्या देवी, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित अन्य सरकारी व गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे.