सुंदरनगर(मंडी). डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी टाऊनशिप ने शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर एनटीपीसी कोलडैम परियोजना के कार्यकारी निदेशक जगदीश रॉय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर स्कूल के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी. वहीं मुख्य अतिथि ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने का संदेश दिया. इसके साथ नशे जैसी कुरीतियो से दूर रहने का संदेश दिया.