सुंदरनगर(मंडी). हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद में नए भर्ती हुए कनिष्ठ अभियंताओं को सीआईआरसी हैदराबाद व विद्युत विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा संयुक्त रूप से 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सुंदरनगर में शुरू हुआ. इस 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कनिष्ठ अभियंताओं को ऊर्जा वितरण के प्रबंधन व विद्युत विभाग की कार्यशैली के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले बैच में जिला कुल्लू मंडी बिलासपुर व लाहौल स्पीति के 32 कनिष्ठ अभियंता प्रशिक्षण ले रहे हैं.
इस अवसर पर सेंट्रल जोन मंडी के मुख्य अभियंता इंजीनियर पी.एल. मासूम, सुंदरनगर के मुख्य अभियंता जनरेशन इंजीनियर पंकज कपूर और सुंदरनगर विद्युत मंडल के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता इंजीनियर जी.सी. शांडिल्य विशेष रुप से उपस्थित रहे.