सुंदरनगर(मंडी). चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे के किनारे सुंदरनगर की जनता को पेयजल की पाइपों के मकडज़ाल से जल्द ही मुक्ति मिलेगी. इस दिशा में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ने डक्ट बनाकर के नेशनल हाइवे किनारे पाइपों को इसके माध्यम से स्थापित करने की पहल की है.
विभाग के अधिशासी अभियंता उदय कुमार बोध ने नगर परिषद के वार्ड भोजपुर से सटे नेशनल हाइवे किनारे सिनेमा चौक से लेकर पुराने बस अड्डे तक का दौरा किया और अधिकारियों को मौके पर इस दिशा में काम करने के लिए निर्देश दिए. इस दौरान नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र गुलेरिया, ड्रा टमैन बलविंद्र सोनी, नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक सेन सहित जनसिंचाई एवं स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.