सुंदरनगर(मंडी). सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की हार को लेकर ब्लॉक कांग्रेस सुंदरनगर के सम्मेलन में जोरदार हंगामा हुआ. हार के लिए ब्लाक संगठन पर लोगों को जोड़ने में नाकाम रहने और 5 साल सत्ता का सुख भोगने वाले बड़े नेताओं का भाजपा की गोद में जाकर बैठने के खुलेआम आरोप जड़े गए. मंगलवार को सुंदरनगर में कांग्रेस की चुनाव में हार की समीक्षा को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य मौजूद
पूर्व विधायक एवं पूर्व सरकार में सीपीएस सोहन लाल ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद हुए. इस अवसर पर विधानसभा चुनाव में सुंदरनगर के विधायक सोहन लाल ठाकुर की हुई हार पर चर्चा की गई और एक रिपोर्ट तैयार कर हाइकमान को भेजी गई. कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों के अध्यक्ष, युवा कांग्रेस, महिला संगठन, सेवा दल, पंचायत प्रतिनिधि, कांग्रेस के तमाम अग्रणी संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य मौजूद हुए.
“आगामी चुनाव के लिए अपनी तैयारी करें”
इस दौरान पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि भले ही कांग्रेस चुनाव में नहीं जीत पाई लेकिन सुंदरनगर की जनता ने कांग्रेस में भरोसा जताया है. उन्होंने क्षेत्र की जनता का आभार जताने के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का भी आभार किया और आगामी चुनाव के लिए अपनी तैयारी करने को कहा.
संगठन के लोगों को जोड़ने में नाकामी
इस अवसर पर वक्ताओं ने संगठन पर लोगों को जोड़ने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है. भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं वह अग्रणी संगठनों के पदाधिकारियों ने हार के लिए संगठन की लचर कार्यप्रणाली को जिम्मेदार ठहराया. कई वक्ताओं ने खुलकर कहा कि 5 साल सत्ता का सुख भोगने वाले बड़े नेता भाजपा की गोद में जाकर बैठ गए हैं. वहीं कई वक्ताओं ने संगठन के लोगों को जोड़ने में नाकाम रहने का ब्लॉक कार्यकारिणी पर आरोप लगाया.