मंडी(सुंदरनगर). फोरलेन सड़क पर से मलबा हटाने को लेकर स्थानीय लोगों का सब्र टूटने लगा है. लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर चिंता जताते हुए स्थानीय लोगों ने सुंदरनगर थाना में लापरवाही की शिकायत की है. पुलिस ने स्थानीय लोगों और कुछ पत्रकारों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. सुंदरनगर के चमुखा के पठेर गांव में बीते 21 अगस्त को भूस्खलन से नए बने फोरलेन सड़क का एक भाग बंद हो गया था. जिसके चलते फोरलेन सड़क के एक लेन को आवाजाही के लिए खोला गया था. जनता के आक्रोश और प्रशासन के निर्देश के बावजूद सड़क बहाल करने में लापरवाही की गई है.
कंपनी की अनदेखी से सड़क बहाल नहीं
आरोप है कि कंपनी की अनदेखी से सड़क बहाल नहीं हुई. जिससे इस क्षेत्र में कई सड़क हादसे हो चुके हैं. कई लोगों ने अपनों जान गवाईं तो कई लोग घायल हुए हैं. अगस्त माह के बाद अब तक करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए और तीन की मौत हो चुकी है. अब देखना होगा की फोरलेन निर्माण कंपनियां और स्थानीय प्रशासन कब जागेगा या अभी और मौतें होना बाकी है.
पुलिस ने क्षेत्र का दौरा किया
सुंदरनगर पुलिस थाना प्रभारी गु़रुबचन सिंह ने कहा कि फोरलेन सड़क पर ल्हासा गिरने से सड़क हादसों की आशंका को लेकर शिकायत आई है. मंगलवार को पुलिस ने अपनी टीम सहित क्षेत्र का दौरा भी किया है और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.